निरस्त गाड़ियां (प्रारभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना जंक्शन एक्सप्रेस 12 अप्रेल को रद्द रहेगी।2. गाड़ी संख्या 19722, बयाना जं.-जयपुर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12465, इन्दौर-जोधपुर रणथभौर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इन्दौर रणथभौर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोेपाल एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14814, भोेपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें
यात्रियों के लिए खुशखबरी: हाड़ौती से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए नई रेल सेवा, ये होगा रूट
आंशिक निरस्त गाड़ियां (प्रारभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो 11 जनवरी को जबलपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कोटा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा अजेमर-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 12955, मुबई सेन्ट्रल-जयपुर एक्सप्रेस जो 11 जनवरी को मुबई सेन्ट्रल से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कोटा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।