यह भी पढ़ें
बांग्लादेश से नाबालिग को भारत लाकर करवाया देह व्यापार, एक रात के वसूलते थे 5 हजार रूपये इस दौरान जब पिता वीरमलाल से इस कृत्य के बारे में पूछा तो वह हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। यह कहता रहा कि बाबूजी गलती हो गई। मेरे छह बच्चे हैं। तीन की तो शादी कर चुका हूं। पत्नी की नसबंदी कराए भी दस साल हो गए। छह महीने पहले पता चला कि पत्नी गर्भवती है। लोक लाज के डर से घरवालों से यह बात छिपाए रखी। जन्म देने के बाद उसे छोड़कर जा रहे थे। माफ कर दो गलती हो गई।
यह भी पढ़ें
मकान मालिक हो जाएं सतर्क, किरायेदार ने दी जान से मारने की धमकी, मकान मालिक ने गवांई जानझालरापाटन शहर थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि बकानी थाना क्षेत्र के थोबडिय़ा निवासी हालमुकाम झालावाड़ कोतवाली क्षेत्र के जामुनिया निवासी वीरम लाल की पत्नी सौरम बाई ने 4 अक्टूबर को झालावाड़ जनाना चिकित्सालय में बालिका को जन्म दिया। 10 अक्टूबर को डिस्चार्ज होने के बाद प्रसूता पति के साथ थोबडिय़ा जाने के लिए झालावाड़ से मिनी बस से रवाना हुई, लेकिन वे गिन्दौर तिराहा पर उतर गए। Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी व एक बुरी खबर, जानें इस खबर में यहां से जंगल की ओर सुनसान जगह पर पत्थर की आड़ में नवजात को छोड़कर चल दिए। पास ही मजदूरी कर रहे कुछ लोगों ने उन्हें देखा दंपती को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को झालावाड़ जनाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात उसकी मृत्यु हो गई।