कोटा

Patrika Impact: पत्रिका स्टिंग के बाद अधिकारियों की खुली नींद, आरपीएफ को दिए निर्देश

कोटा. रेल में अनाधिकृत रूप द्वारा भेजे जा रहे पार्सल को लेकर रेल प्रशासन आखिर आंखे खुल ही गई।

कोटाMar 08, 2018 / 09:04 pm

abhishek jain

रेल में अनाधिकृत रूप द्वारा भेजे जा रहे पार्सल को लेकर रेल प्रशासन आखिर आंखे खुल ही गई। राजस्थान पत्रिका ने अनाधिकृत पार्सल को लेकर सामाचार को प्रकाशित किया तो रेल प्रशासन जागा और संबंधित विभाग को कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
गौरतलब है की रेल में एसी अटेंडेंट द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेजाया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पत्रिका टीम ने स्टिंग कर गुरुवार को पेज नंबर दो पर ‘ट्रेनों में संदिग्ध पार्सल का कट रहा टिकट’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया ओर उन्होने आरपीएफ को रेलवे में अटेंडेंट के पास पार्सल चैकिंग करने व इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
300 रुपए में ट्रेन से भेजिए पिस्तौल और बम, रोजाना खतरे में रहती है हजारों यात्रियों की जिंदगी

संबंधित डिवीजन को भेजी जानकारी

पत्रिका टीम द्वारा अवध एक्सप्रेस, गोल्डन टैम्पल व राजधानी एक्सप्रेस में फर्जी पार्सल बनाकर उसमें भेजा गया था। इसपर पार्सल ले जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित डिवीजन को इस बारे में जानकारी भेजी गई और उन्हे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें
कोटा की आरटीओ ने कंडम बसों को भी दे दिया मुसाफिरों की जान से खिलवाड़ करने का परमिट

इनका कहना
आई.आर.टी.एस विजय प्रकाश का कहना है कि अनाधिकृत रूप से ट्रेन में पार्सल ले जाने की जानकारी मिलने पर आरपीएफ को एसी कोच के अटेंडेट के साथ जा रहे सामानों के बारे में जानकारी रखने व अनाधिकृत रूप से पार्सल लेजाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिन लोगों के फोटो खबर में प्रकाशित हुई है। उनके खिलाफ संबंधित डिवीजन को रिपोर्ट भेज उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें

चंबल के पैदा हुए 34 दुश्मन

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Patrika Impact: पत्रिका स्टिंग के बाद अधिकारियों की खुली नींद, आरपीएफ को दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.