यह भी पढ़ें
ये मूछें एक महीने में पी जाती हैं साढ़े 7 किलो नारियल का तेल
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप खुराफातियों ने इस घटना को कोटा के दशहरा मेले में लगे मौत के कुएं की घटना बताकर सोशल मीडिया पर चलाना शुरू किया। जिसने भी इस वीडियो को देखा वह दशहत में आ गया और बड़ी तेजी से यह वीडियो वायरल होने लगा। वायरल वीडियो पुलिस और नगर निगम अधिकारियों तक पहुंचा तो वहां भी हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें
मुफ्त में शिक्षा चाहिए तो पहले आधार बनवाइएमौके पर जाकर देखीं हकीकत मौत के कुएं में लड़की के गिरने की घटना का वीडियो देखते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। दशहरा मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राम मोहन मित्रा के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो वह आनन-फानन में दशहरा मेला मैदान पहुंच गए और उन्होंने मौत का कुआं चलाने वालों से इस घटना के बारे में पूछताछ की। इसी बीच पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें
सौभाग्य की बारिश करेगा हिंदू पंचाग का सबसे पवित्र महीना कार्तिक महाराष्ट्र का निकला वीडियो दशहरा मेले में बड़ा हादसा होने का वीडियो वायरल होते हुए पत्रिका संवाददाता के व्हाट्सएप पर भी पहुंच गया। पत्रिका टीम भी आनन-फानन में दशहरा मेला पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोटा में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। किसी ने खुराफात कर कहीं और के वीडियो को कोटा का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। मेले में झूलों का संचालन देख रही संगीता मालव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी इस वीडियो को फर्जी बताया। संगीता ने बताया कि वीडियो में दिखाया गया हादसा नवरात्रि मेले के दौरान महाराष्ट्र के कल्याण में हुआ था। जिसे अब कोटा का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। संगीता ने बताया कि वीडियो में दिखाई गई लड़की दुर्घटना का शिकार जरूर हुई थी, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। यह भी पढ़ें