
कंक्रीट के जंगलों में तैयार होगा 25 करोड़ का ऑक्सीजोन, जहर से महफूज रहेगा हमारा कोटा
कोटा. देशभर में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं में परचम लहराकर पहचान बनाने वाला कोटा स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य होंगे। इनमें खासतौर से आईएल परिसर में विकसित होने वाला ऑक्सीजोन दम घोंटते प्रदूषण के बीच आशा की किरण की तरह होगा। इसे विकसित करने की कई चुनौतियां हैं, इसलिए इसे साकार रूप देने के लिए जनता को जागरूक रहना पड़ेगा। करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑक्सीजोन में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। यहां सघन पौधरोपण से शुद्ध हवा मिल सकेगी। ऑक्सीजोन में बायोडायवर्सिटी पार्क भी खास आकर्षण का केन्द्र होगा।
BIG Breaking : कोटा टूरिज्म को तगड़ा झटका: आधी रात को छीनी महक, इकलौती बाघिन जयपुर भेजी
योजना प्रारूप के अनुसार मुख्य रूप से आयुर्वेद गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, नर्सरी, नाइट गार्डन को पूरी तरह प्राकृतिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा यहां आने वाले महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग सुविधा केन्द्र होंगे। साइकिल चलाने के लिए यहां अलग से ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। जॉगिंग टे्रक, वॉक-वे, नोडल प्लाजा, दृश्य निहारने के लिए दीर्घा और लेजर गार्डन भी लुभाएंगे। बायोडावयर्सिटी पार्क में 4 सरोवर बनाए जाएंगे। लोन, फूडकोर्ट के साथ बायोडायवर्सिटी पार्क के रखरखाव और सेवाओं के कुशल संचालन के लिए भी एक केन्द्र बनाया जाएगा। मौजूदा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, मंदिर और गुरुद्वारा भी खास रहेंगे। पार्क का प्रवेश द्वार खास डिजाइन से तैयार किया जाएगा। यहीं से यह अहसास हो जाएगा कि प्राकृतिक परिवेश के निकट आ गए हैं। प्रवेश द्वार के पास पार्किंग स्थल बनेगा, गार्ड हट बनाई जाएगी।
ये होंगे खास आकर्षण
नेचुरोपैथी सेन्टर : बायोडायवर्सिटी पार्क में नेचुरोपैथी सेन्टर भी बनाया जाएगा। जहां पर व्याधियों का प्राकृतिक तरीकों से उपचार होगा। प्रदूषण और अन्य हानिकारक दुष्प्रभावों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। नेचुरोपैथी सेन्टर पर हवा, पानी और मिट्टी से उपचार होता है।
BIG News:रामगंजमंडी में एक समोसे की कीमत डेढ़ लाख, कैसे पढि़ए पूरी खबर
योगा गार्डन : ऑक्सीजोन में योगा गार्डन भी विकसित किया जाएगा, जहां पर नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगी। यहां आने वाले योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकेंगे।
लिली पोंड : यहां लिली पोंड भी आकर्षण का केन्द्र होगा। इसमें जलीय पादप देखने को मिलेंगे। इसके पास खड़े होकर देखने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।
चिल्ड्रन प्ले एरिया : पार्क में
छोटे बच्चों की जरूरत का भी ध्यान रखा जाएगा। उनके लिए अलग से प्ले एरिया बनाया जाएगा, जहां वे चुनिंदा खेल का अभ्यास कर सकेंगे।
Read More: इंदौर के इस 'नम्बर वन स्वाद' को रामगंजमंडी से मिल रही कड़ी टक्कर, 2 घंटे में खत्म हो जाता 10 क्विंटल पौहा
वॉच टावर : ऑक्सीजोन के मनोहारी दृश्यों को निहारने के लिए वॉच टावर बनाया जाएगा। यह जिस जगह बनेगा, वहां से संपूर्ण बायोडायवर्सिटी पार्क का विहंगम नजारा दिखाई देखा। इस पर चढऩा बहुत आसान होगा।
Published on:
12 Mar 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
