कोटा.राजस्थान शिक्षक महासंघ के आव्हान पर कोटा में ओपीएस बचाओ संदेश रैली आयोजित की गई। यह रैली 2004 के बाद नियुक्त हुऐ शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 1 अप्रेल, 2022 से लागू ओपीएस को यथावत बनाये रखने की मांग को लेकर आयोजित की गई । 24 अगस्त, 2024 को केन्द्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना की घोषणा के बाद राजस्थान के शिक्षक और कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लम्बे संघर्ष के बाद 2004 से लागू शेयर मार्केट पर आधारित एनपीएस योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन को बहाल किया गया था और अब इस पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को यूपीएस पर जल्द अपना रुख प्रकट करना चाहिए, ताकि शिक्षक और कर्मचारी भ्रम की स्थिति से बाहर निकल सके।
•Sep 02, 2024 / 06:47 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / OPS RAILY:ओपीएस यथावत रखो सरकार