यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी
गुमशुदा बच्चों की सहायता होगी ऑपरेशन मुस्कान लापता बच्चों के बचाव और पुनर्वास के लिए गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पहल है। यह एक समर्पित अभियान है जहां पुलिस संगठन गुमशुदा बच्चों की खोज और बचाव के लिए विभिन्न कार्य योजनाएं चलाते है। ऐसे बच्चों को उनके परिवार से मिलाते हैं। रेलवे पुलिस और रेलवे रक्षा बल बचाव उपाय करती है और रेल गाडिय़ों तथा रेलवे परिसर में ऐसे गुमशुदा बच्चों की सहायता करती है जिन्हें सुरक्षा और सहायता की जरूरत होती है। 3 साल में 20 हजार से ज्यादा को बचाया गया है। यह भी पढ़ें
Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्रीः दीनदयाल उपाध्याय के सीने में दफन था भारतीय राजनीति का बड़ा राज
ऑपरेशन में किया गए काम वर्ष 2014, 2015 व 2016 के दौरान रेलवे रक्षा बल के कार्मिकों ने 20, 931 बच्चों को बचाया है। इनमें 1,317 ऐसे बच्चे थे जो मानव तस्?करी में फंसे थे जिनमें 944 बालक और 373 बालिकाएं थीं। वर्ष 2017 में अगस्त तक 7,126 बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल ने मुक्त कराया है। इनमें 185 ऐसे बच्चे थे जो मानव तस्करी के जाल में फंसे थे। इनमें 124 लड़के और 61 लड़कियां थी। यह भी पढ़ें