कोटा

अनूठा परीक्षा केन्द्र, जहां दो छात्र पर आठ का स्टाफ, चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

आरपीएससी की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन कोटा शहर के एक परीक्षा केन्द्र पर मात्र दो छात्रों ने पंजाबी विषय की परीक्षा दी।

कोटाDec 28, 2022 / 01:43 am

Deepak Sharma

अनूठा परीक्षा केन्द्र, जहां दो छात्र पर आठ का स्टाफ, चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

परीक्षा केन्द्र का नाम सुनते ही परीक्षार्थियों की भीड़ का नजारा जेहन में घूम जाता है, लेकिन कोटा शहर के एक परीक्षा केन्द्र पर अजब मामला सामने आया। गत मंगलवार को आरपीएससी की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन कोटा शहर के एक परीक्षा केन्द्र पर मात्र दो छात्रों ने पंजाबी विषय की परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर राउमावि सिविल लाइन परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 3 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से एक अनुपस्थित रहा। दो उपिस्थत छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए केन्द्र पर ऑब्जर्वर सहित 8 लोगों का स्टाफ मौजूद रहा। यही नहीं परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा। मात्र दो परीक्षार्थियों वाला यह सेंटर शहर में चर्चा का विषय रहा। इस विषय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि सामान्यत: हिन्दी भाषी शहर में पंजाबी विषय वैसे ही कम ही लोग लेते है। ऐसे में कोटा शहर के एक परीक्षा केन्द्र पर दो ही छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

Hindi News / Kota / अनूठा परीक्षा केन्द्र, जहां दो छात्र पर आठ का स्टाफ, चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.