कोटा

एक हादसे ने छीना तीन बच्चों के सिर से मजदूर पिता का साया, पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

कोटा. पुराने रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे केबल की लाइन बिछाने के लिए खुदाई करते समय एक मजदूर की मौत हो गई।
 

कोटाNov 21, 2017 / 08:49 pm

abhishek jain

जीआरपी थाना क्षेत्र में पुराने रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे केबल की लाइन बिछाने के लिए खुदाई करते समय सीमेंट का भारी भरकम स्ट्रक्टचर गिरने से दबने पर मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
 

यह भी पढ़ें
इधर कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाया तो उधर अभियंता के दबाव में आकर JEn ने की खुदखुशी

 

थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर 4 बी केबिन के पास रेलवे की सिग्नल लाइन के लिए केबल बिछाने की खुदाई का काम चल रहा है। यहां एमआईटी कम्पनी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा है। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। मंगलवार को केबल की नींव खोदते समय मजदूरों ने मिट्टी को बाहर निकालकर पटक रखा था। उसी मिट्टी के उपर सीमेंट व आरसीसी का भारी भरकम स्ट्रक्चर भी पड़ा हुआ था।
 

यह भी पढ़ें
महिलाएं झेल रही किट की किट-किट

 

जब मजदूर खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान वह स्ट्रक्चर मिट्टी से खिसककर दो मजदूरों के ऊपर जा गिरा। जिससे उसके नीचे दबने से एक मजदूर मध्य प्रदेश के झाबुआ स्थित बामनिया निवासी तोल सिंह(35) की मौत हो गई। जबकि प्रकाश सिंह(25) के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। हैड कांस्टेबल जगदीश सिंह ने बताया कि दोनों को एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां से मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।
 

Read More: जश्न ए ईदमिलादुन्नबी : चांद ने दि‍या हजरत पैगम्बर के जन्मदि‍न का पैगाम, मुस्लि‍म समाज में दौडी हर्ष की लहर

 

तीन बच्चो के सिर से उठा पिता का साया
मृतक के भाई कला ने बताया कि उसका भाई तोलसिंह, भाभी अंजू व अन्य मजदूर यहां करीब 20 दिन से काम कर रहे हैं। काम के दौरान अचानक यह हादसा हो गया। पत्थर भारी होने से उसका भाई नीचे दब गया। जिसे कई मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से हटाया। लेकिन जब तक उसके भाई को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा होते सी अंजू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कला ने बताया कि तोलसिंह के दो छोटे लड़के व एक लड़की है। इस हादसे से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Hindi News / Kota / एक हादसे ने छीना तीन बच्चों के सिर से मजदूर पिता का साया, पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.