कोटा

Patrika Impact: पुलिसिया तांडव की शुरू हुई जांच, एएसपी ने थाने से मांगा रिकॉर्ड

पत्रिका डॉट कॉम में अजय अहूजा नगर के लोगों पर पुलिस बर्बरता का मामला उठाए जाने के बाद घटना की जांच शुरू हो गई है।

कोटाOct 04, 2017 / 11:27 am

​Vineet singh

Odiya Basti police lathi charge investigations started

कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र स्थित अजय आहूजा नगर उडि़या बस्ती में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या के बाद शनिवार रात लोगों के हंगामे पर पुलिस बर्बरता के मामले की एएसपी ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। उन्होंने अनन्तपुरा थाने से मामले का रिकॉर्ड तलब किया है। एसपी के निर्देश पर यह जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें
कोटा में पुलिस का तांड़व… रात में घरों से निकालकर महिला और बच्चों को पीटा

घायल हुए थे कई लोग

बस्ती की 16 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध कर समप्रेषण गृह भिजवा दिया। बस्ती के लोगों व जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपित को वारदात में शामिल होने के बावजद छोड़ दिया। उस युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बस्ती के लोगों ने शनिवार रात हंगामा कर दिया था। इस पर लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाए। इससे कई लोगों के चोट लगी।
यह भी पढ़ें
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान में बढ़ी सतर्कता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

पत्रिका की पहल पर लगा मेडिकल कैम्प

राजस्थान पत्रिका की पहल पर चिकित्सा विभाग की ओर से उड़िया बस्ती मेडिकल कैम्प लगाकर पुलिस लाठीचार्ज में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया गया। चिकित्सा शिविर में अधिकतर मरीज हार-पैर व पीठ में दर्द से संबंधित आए। बकौल चिकित्सक, लोगों का कहना था कि पुलिस ने उन पर डंडे बरसाए हैं। इससे उनके चोट लगी। वे चल फिर व काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सौभाग्य की बारिश करेगा हिंदू पंचाग का सबसे पवित्र महीना कार्तिक

पुलिस ने तैयार की नई कहानी

एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि शनिवार रात को बस्ती के लोग एक युवक के घर में घुस मारपीट व आगजनी को आमादा थे। सूचना पर आरकेपुरम् व अनंतपुरा थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा, युवक के भाई को जैसे-तैसे बचाया। लेकिन, कुछ लोगों ने पुलिस जीप को घेर लिया और पथराव किया। जीप के शीशे टूट गए, सीआई शौकत खान व उप निरीक्षक राम करण समेत कई पुलिस कर्मियों के चोटें लगी। इस पर पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा। पहले पुलिस ने कुछ लोगों को शांतिभंग में पकड़ा। बाद में दो मुकदमे दर्ज हुए। पथराव करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
Read More: पूर्व सरपंच को ब्लैकमेल कर रही थी महिला अधिकारी, फांसी लगाकर दी जान

थाने से मांगा रिकॉर्ड

पत्रिका डॉट कॉम पर उड़िया बस्ती में पुलिस प्रताड़ना के मामले में एसपी अंशुमान भौमिया ने एएसपी को मामले की जांच सौंपी है। एएसपी ने बताया कि बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट व तोडफ़ोड़ का आरोप लगा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जांच की जा रही है। अनंतपुरा थाने से इस संबंध में रिकॉर्ड मांगा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Patrika Impact: पुलिसिया तांडव की शुरू हुई जांच, एएसपी ने थाने से मांगा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.