कोटा

जेईई-मेन अप्रेल 2023: मैथ्स में 13, कैमेस्ट्री में 10 व फिजिक्स में 4 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां

एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन अप्रेल-2023 के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 6 दिन तक 11 शिफ्टों में हुई परीक्षा में कुल 27 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां सामने आई हैं।

कोटाApr 21, 2023 / 07:00 pm

Abhishek Gupta

जेईई-मेन अप्रेल 2023: मैथ्स में 13, कैमेस्ट्री में 10 व फिजिक्स में 4 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां

कोटा. एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन अप्रेल-2023 के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 6 दिन तक 11 शिफ्टों में हुई परीक्षा में कुल 27 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां सामने आई हैं। इसमें सबसे अधिक मैथ्स में 13, कैमेस्ट्री में 10 तथा फिजिक्स में 4 सवालों के जवाब शामिल हैं।
स्टूडेंट्स ने इन सवालों के जवाबों पर आपत्तियां एनटीए को दर्ज करवाई है। इनमें 10 सवाल ऐसे हैं जिनमें बोनस अंकों की मांग की गई है। शेष सवालों में जवाब के विकल्प अलग-अलग हैं।एलन एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है। स्टूडेंट्स अपनी आंसर की का मिलान कर सकते हैं। एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है।
सबसे ज्यादा आपत्तियां 13 मैथ्स में

स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा आपत्तियां मैथ्स के पेपर में जताई है। विद्यार्थियों ने कुल 13 आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर की को चैलेंज किया, जबकि आठ प्रश्नों के जवाबों को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है। इसमें 6 अप्रेल को मॉर्निंग शिफ्ट में परम्यूटेशन एण्ड कॉम्बीनेशन, इवनिंग में कॉम्पलेक्स नम्बर, 8 अप्रेल को इवनिंग में इनडेफिनेट इंटीग्रेशन व डेफिनेट इंटीग्रेशन, 10 अप्रेल को मॉर्निंग में लॉगरिदम और एक अन्य पैराबोला, 11 अप्रेल को बाइनोमियल थ्योरम और 12 अप्रेल मॉर्निंग शिफ्ट में फंक्शन्स के सवाल के जवाब पर बोनस अंकों की मांग की गई है।
कैमेस्ट्री में 10 जवाबों पर आपत्तियां

स्टूडेंट्स ने कैमेस्ट्री में 10 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां दर्ज करवाई है। इसमें से एक सवाल में बोनस अंकों की मांग की गई है। यह सवाल 13 अप्रेल को मॉर्निंग शिफ्ट में इलेक्ट्रोन एफिनिटी इलेक्ट्रो नेगेटिविटी है।
फिजिक्स में 4 जवाबों पर आपत्तियां

जेईई मेन जुलाई सेशन में फिजिक्स के पेपर में विद्यार्थियों ने चार सवालों के जवाबों पर आपत्तियां दर्ज कराई है। इसके अलावा वेक्टर्स के 11 अप्रेल इवनिंग में एक सवाल को एनटीए द्वारा बोनस अंक में शामिल कर लिया गया है।

Hindi News / Kota / जेईई-मेन अप्रेल 2023: मैथ्स में 13, कैमेस्ट्री में 10 व फिजिक्स में 4 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.