इसी माह शिफ्ट की जा सकती है एक बाघिन
वनाधिकारियों ने बताया कि एनटीसीए से अनुमति मिलने के बाद रणथम्भौर में बाघिनों के चिह्निकरण पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे में इस माह के अंत तक रणथम्भौर से एक बाघिन को रामगढ़ शिफ्ट करने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में कम से कम एक माह बाद एक और बाघिन को रामगढ़ में शिफ्ट करने की योजना है।
नॉन पर्यटन क्षेत्र की बाघिन को किया जाएगा शिफ्ट
वनाधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर के नॉन पर्यटन क्षेत्र से ही बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा रणथम्भौर की पेराफेरी में विचरण करने वाली साथ ही बार-बार जंगल से बाहर की ओर आने वाली बाघिनों पर भी इस समय वन विभाग की नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि अब तक किस बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा यह फाइनल नहीं हुआ है।
एनटीसीए की ओर से रामगढ़ में रणथम्भौर से दो बाघिनों को शिफ्ट करने की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में जल्द ही बाघिन को लाया जाएगा। इस माह के अंत तक एक बाघिन को रणथम्भौर से यहां लाने की संभावना है।
संजीव शर्मा, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी।