कोटा

JEE Main 2025 : आधार कार्ड व मार्कशीट में कैंडिडेट नाम मिलान जरूरी नहीं

एनटीए ने जारी की एडवाइजरी

कोटाNov 06, 2024 / 07:47 pm

shailendra tiwari

देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की 13,466 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 7 अगस्त शाम 5 बजे तक की जाएगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा।

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी आकड़ों के अनुसार, ओपन से 10 लाख 15,896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी सिक्किम में होमस्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ। वहीं, फीमेल पूल से ओपन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 12 लाख 21, 636 रही। इस छात्रा को एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली। ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91 हजार 175 एवं फीमेल पूल से 1 लाख 25 हजार 397 रही। जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 10 लाख 85,314 व फीमेल पूल से 11 लाख 72,094 रही।
प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात ऐसे स्टूडेंट्स जो अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे स्टूडेंट्स अपनी आवंटित सीट सरेंडर कर आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जा भी सकता है और आवंटित सीट को विड्राल कर काउंसलिंग से बाहर भी हो सकता है।

सीट सरेंडर विड्राल का विद्यार्थियों के पास 7 अगस्त शाम 5 बजे तक अंतिम अवसर है। स्टूडेंट्स केवल पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में ही अपनी आवंटित सीट को सरेंडर कर फीस रिफंड करवा सकते है। सीएसएबी की ओर से 5000 रुपए काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि स्टूडेंट्स जोसा की आवंटित सीट विड्राल कर रिफंड करवाता है तो 12000 रुपए काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद अपनी मिली सीट से विड्राल नहीं करवा सकता है और ना ही स्टूडेंट्स द्वारा स्वयं सीट छोड़ने पर कोई रिफंड किया जाएगा।

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। गत 8 दिनों में 2 लाख 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं, जो विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य बोर्ड से भी हैं, जिनके स्वयं के नाम, आधार कार्ड में दिए गए नाम में मिलान नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स आवेदन नहीं पा रहे, क्योंकि इस वर्ष आवेदन में आईडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में स्टूडेंट्स के नाम से लिंक कर दिया गया है।
यदि स्टूडेंट्स गलत आधार नंबर फिल करके स्वयं का नाम सही फिल करता है तो आवेदन पूर्ण ही नहीं होता है और यदि स्टूडेंट्स गलत नाम फिल करके सही आधार नंबर फिल करता है तो भी आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहा। एनटीए ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है कि अब ऐसे स्टूडेंट्स जिनके 10वीं की मार्कशीट पर स्वयं के नाम एवं आधार कार्ड में स्वयं का नाम में मिलान नहीं होने पर ये सभी स्टूडेंट्स आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर असमंजस

आईआईटी कानपुर ने आईआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड एलिजिबिलिटी पात्रता जारी नहीं की है। केवल बोर्ड के नाम जारी किए गए हैं, जबकि पूर्व में जेईई मेन के इनफार्मेशन बुलेटिन में बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की पात्रता जारी की जा चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स में असमंजस पैदा हो गया है कि आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया कॉमन होती है क्या? ऐसे में आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता अलग-अलग होगी।
ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स परेशानी में

आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स की मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी हुई है। हजारों की संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो आवेदन नहीं कर पा रहे क्योंकि कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है। एनटीए ने इस संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : आधार कार्ड व मार्कशीट में कैंडिडेट नाम मिलान जरूरी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.