कोटा

लड़कियों पर फब्तियों कसने वालो को अब मिलेगा आक्रामक जवाब

खुद की सुरक्षा को लेकर महिला सीख रहीं जूडो-कराटे

कोटाJul 09, 2018 / 03:05 pm

Deepak Sharma

marshal art

कोटा. मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही भावी डॉक्टर्स इन दिनों मार्शल आर्ट के गुर सीख रही हैं। कॉलेज के बाहर मनचलों की फब्तियों से परेशान होकर खुद की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी उनका सहयोग कर रहा है। महिला डॉक्टर्स को यह प्रशिक्षण कोटा मेडिकल कॉलेज व आईएम प्रथम महिला विंग राजस्थान की ओर से दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
पिता-पुत्रों को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपी गिरफ्तार


कॉलेज हॉस्टल में रविवार से ट्रेनर रेखा राठौड़ ने महिला डॉक्टरों को मार्शल आर्ट के गुर सिखाए। उन्होंने जूडो, कराटे का एक घंटे का प्रशिक्षण लिया। विंग अध्यक्ष डॉ. गुलाब कंवर बताती है कि हॉस्टल में 340 छात्राएं रहती है । सभी एमबीबीएस कर रही हैं। ‘सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी ऑफ वुमन एट वर्क प्लेस इन मेडिकल’ थीम के तहत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाएं जा रहे हैं। 30-30 का बैच बनाया गया है।

यह भी पढ़ें
आवारा मवेशी से नहीं बनी बात, तो अब ‘सुअर’ पर आया निगम


सभी को पांच माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हर रविवार को होगा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिश वर्मा ने की। उन्होंने पहल को अच्छा बताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें
जहां जरूरत नहीं वहां लगेंगे 5 करोड़ ,जहां जरुरत वहां ध्यान नहीं


Hindi News / Kota / लड़कियों पर फब्तियों कसने वालो को अब मिलेगा आक्रामक जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.