यह भी पढ़ें
चिकित्सकों की हड़ताल का अब नहीं पड़ेगा शहर पर असर, प्रशासन हुआ अलर्ट
जुर्माना नोटिस थमाया केईडीएल की ओर से तीन दिन पहले महावीर नगर द्वितीय में प्रशांति विद्यालय के पास बिना अनुमति केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी। पार्षद विवेक राजवंशी ने निगम उपायुक्त राजेश डागा को शिकायत की थी। निगम की टीम यहां पहुंची और नाप किया तो पाया कि 45 मीटर सीसी रोड बिना अनुमति खोदी गई। आमजन को असुविधा हुई और न्यूसेंस पैदा हुआ। निगम उपायुक्त प्रेमशंकर ने नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुए संबंधित कम्पनी को 7 लाख 38 हजार रुपए का जुर्माना नोटिस थमाया। सात दिन में राशि जमा कराने को पाबंद किया। जुर्माना जमा नहीं कराने पर न्यायालय में परिवाद पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें
City Pride: शहर की सड़कों में भी घूम रहे हैं सांता…और कर रहे ये
काम नींद में ही है यूआईटी निजी बिजली कम्पनी की ओर से नगर विकास न्यास की सड़कों को भी धड़ाधड़ खोदा जा रहा है, लेकिन अभी तक न्यास प्रशासन सोया हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीसीएम रोड पर बिना अनुमति सड़क खुदाई करने पर काम बंद करवाया था, लेकिन न्यास ने मंगलवार को भी कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा शहर कार्यकारिणी के सदस्य इरशाद अली ने कहा कि बुधवार को न्यास अध्यक्ष व सचिव का घेराव करेंगे। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी खुदाई चल रही है। यह भी पढ़ें
मासूम किलकारी भी नहीं जगा पाई ममता, 1 दिन के नवजात को छोड़ा बेसहारा
स्वास्थ्य निरीक्षक ने हटवाए सामान विज्ञान नगर के वार्ड 56 स्थित महात्मा गांधी पार्क में मंगलवार सुबह टेंट लगाने को लेकर पार्क समिति व पार्षद पति में विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख मोहल्लेवासियों ने निगम उपायुक्त राजेश डागा को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन सिंह गौड़ को मौके पर भेजा। उन्होंने पार्क में रखे टेंट के सामान हटवाए। महात्मा गांधी पर्यावरण समिति संरक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि दारुल उलूम मदरसे के बाहर रोड पर किसी कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां की जा रही थी। इसके लिए आयोजकों ने पुलिस परमिशन भी ली थी। श्रमिक सड़क पर टेंट लगा रहे थे। इसी दौरान पार्षद शमा परवीन के पति आसिफ मिर्जा आए और टेंट के सामान पार्क में डलवा कर गड्ढे करवाए। विरोध करने पर मिर्जा और मोहल्लेवासियों में विवाद हो गया। यह भी पढ़ें