कोटा

कोटा शहर को विज्ञापनों से गंदा करने वाले को नोटिस, जुर्माना और एफआईआर

कोटा शहर की दीवारों पर पोस्टर, फ्लेक्स, स्टीकर एवं दीवारों पर विज्ञापन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त की ओर से सीएडी सर्कल से महावीर नगर चौराहे तक, एरोड्राम चौराहे से अनंतपुरा तक और केशवपुरा सर्कल से कॉमर्स कॉलेज तक कार्रवाई की गई।

कोटाDec 10, 2024 / 07:34 pm

Deepak Sharma

कोटा शहर की दीवारों पर पोस्टर, फ्लेक्स, स्टीकर एवं दीवारों पर विज्ञापन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की।

कोटा शहर की दीवारों पर पोस्टर, फ्लेक्स, स्टीकर एवं दीवारों पर विज्ञापन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त की ओर से सीएडी सर्कल से महावीर नगर चौराहे तक, एरोड्राम चौराहे से अनंतपुरा तक और केशवपुरा सर्कल से कॉमर्स कॉलेज तक कार्रवाई की गई।
आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि शहर को अवैध विज्ञापनों से गंदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत मंगलवार को 54 संस्थाओं को नोटिस जारी किए गए। नगर निगम की ओर से 19 संस्थाओं के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। 6 संस्थाओं के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 5 संस्थाओं से नियम अनुसार जुर्माना वसूला गया।
निजी आवास पर विज्ञापन भी अवैध
आयुक्त ने लोगों को शहर में अवैध यूनीपोल, होर्डिंग्स, फ्लाई ओवर के नीचे विज्ञापन नहीं लगाने और निजी मकान की दीवारों पर एवं बालकनी में विज्ञापन को अवैध बताते हुए विज्ञापन नहीं करने की अपील की है। निजी आवास संस्थानों पर अवैध विज्ञापन करने पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kota / कोटा शहर को विज्ञापनों से गंदा करने वाले को नोटिस, जुर्माना और एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.