scriptNewYearCelebration: धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद उत्साह कम नहीं | Patrika News
कोटा

NewYearCelebration: धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद उत्साह कम नहीं

कोटा. शहर में नए साल 2025 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह से किया गया। बुधवार को प्रथम पूज्य गणेशजी के दर्शन को शहरवासी धार्मिक स्थलों पर बड़ी संया में पहुंचे। खड़े गणेशजी मंदिर, गणेशपाल मंदिर, गोदावरी धाम समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कतार में लगकर लोगों ने बारी-बारी से दर्शन किए। उल्लास-उमंग से भरे इस दिन ने न केवल शहरवासियों को नई ऊर्जा से भर दिया, बल्कि कोटा में नए साल के स्वागत को यादगार बना दिया।

कोटाJan 02, 2025 / 12:14 pm

नीरज गौतम

1/5
मंदिरों में दर्शनों को उमडे श्रध्दालु 
2/5
किया सुंदरपाठ का सामूहिक पाठ
3/5
मंदिरों में दर्शनों को लगी कतारें
4/5
5/5
मंदिरों में दर्शनों को उमडे श्रध्दालु 

Hindi News / Photo Gallery / Kota / NewYearCelebration: धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, हाड़कंपाने वाली सर्दी के बावजूद उत्साह कम नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.