कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा और पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य वन्दे भारत ट्रेन का संचालन उदयपुर सिटी- कोटा-आगरा कैंट के बीच 02 सितम्बर से किया जा रहा है। जनता की मांग पर वंदे भारत ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान तय किया गया है।
आगरा जाते यह रहेगा ट्रेन शेड्यूल गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, राणा प्रतापनगर 05.52 बजे, मावली 06.24 बजे, चंदेरिया 07.41 बजे, बूंदी 09.08 बजे, कोटा 09.50 बजे, सवाई माधोपुर 11.00 बजे और गंगापुर सिटी 11.43 बजे पहुंचेगी। गंगापुर सिटी से रवाना होने के बाद ट्रेन दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में यह रहेगा शेड्यूल इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी 16.53 बजे, सवाई माधोपुर 5.38 बजे, कोटा शाम 7.00 बजे आगमन, बूंदी 7.38 बजे, चंदेरिया 9.35 बजे, मावली 22.35 बजे, राणा प्रतापनगर 23.12 बजे, उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुंचेगी।
यहां रहेंगे ठहराव यह नई वन्दे भारत दोनों दिशाओं में 2 सितम्बर से त्रि-साप्ताहिक रूप में सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को संचालित होगी। दोनों दिशाओं में अब यह वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।