कोटा

खुशखबरी: सालों से पानी को तरस रहे पुराने कोटा काे अब मिलेगा भरपूर पानी

पुराने कोटा की करीब दो दर्जन कॉलोनियों में अब नहीं होगी पानी की समस्या, 10 करोड़ की राशि स्वीकृत से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

कोटाDec 15, 2017 / 02:49 pm

ritu shrivastav

वॉटर सप्लाई

कोटा . पुराने कोटा की करीब दो दर्जन कॉलोनियों में 10 करोड़ रुपए की लागत से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। राजस्थान जल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रबंधन बोर्ड की वित्त समिति की ओर से इस आशय की मंजूरी मिल चुकी है। लम्बे समय से इसके लिए सरकार से मांग की जा रही थी। यह राशि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अमृत योजना के अलावा मिलेगी। नदी पार क्षेत्र की 13 और पटरी पार क्षेत्र की 5 कॉलोनियों में पाइप लाइन से पानी पहुुंच सकेगा।
यह भी पढ़ें

कोटा सिटी बसों में करोड़ों का घोटाला, फर्जी टिकट देकर दिया जा रहा था यात्रियों को धोखा

13 कॉलोनियों के लिए 4.88 करोड़

योजना के तहत 4 करोड़ 88 लाख 29 हजार रुपए की राशि 13 कॉलोनियों में जल वितरण के लिए स्वीकृत की गई है। इससे बालीता क्षेत्र की आदर्श नगर, वृन्दावन विहार, पार्वती पुरम, पाश्र्वनाथ विस्तार, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी, पाश्र्वनाथ पुरम, विष्णु नगर, ज्ञान सरोवर, पाश्वनाथ विहार, हिम्मत नगर सहित अन्य कॉलोनी में पाइप लाइन बिछेगी और जलदाय विभाग के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

विदेशीधरती पर भारत का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी कर रहे मोदी का इंतजार

5 कॉलोनियों के लिए 4.94 करोड़

इसके अलावा 4 करोड़ 94 लाख 20 हजार से सरस्वती कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, कृष्णा नगर, आदर्श नगर तथा भदाना रोड कॉलोनी में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। बापू नगर में बैंक कॉलोनी, न्यू कैलाशपुरी, गिरधर एनक्लेव, कैलाशपुरी में भी पाइप लाइन बिछाने का काम होगा। इन इलाकों की कई कई कॉलोनियों में पानी की गहरी समस्या थी। कोई मोटी राशि खर्च कर पानी जुटा रहा था तो कोई हैण्डपम्प, ट्यूबवेल से पानी ले रहा था। गर्मी में हालात विकट हो जाते थे।
Read More: Sports News: इधर जीतने के लिए खिलाडियो ने लगाई जान तो उधर 18 को मिली ब्लैक बेल्ट

जल्द शुरू करेंगे काम

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद खींची ने बताया कि पुराने कोटा की कई कॉलोनियों में जलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति मिली है। जल्द ही स्वीकृत राशि से कॉलोनियों में टेंडर करवाकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / खुशखबरी: सालों से पानी को तरस रहे पुराने कोटा काे अब मिलेगा भरपूर पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.