कोटा

नया अस्पताल के उपकरणों को इलाज की जरूरत

जिन मशीनों के भरोसे जिंदगी बचाने को मरीज अस्पतालों में पहुंचते है, अगर उन्हें उपचार की आवश्यकता होतो अब आप कहां जाएंगे….।

कोटाSep 02, 2017 / 12:45 pm

​Vineet singh

जिन मशीनों के भरोसे जिंदगी बचाने को मरीज अस्पतालों में पहुंचते है, अगर उन्हें उपचार की आवश्यकता होतो अब आप कहां जाएंगे….।

कोटा में स्वाइन फ़्लू और डेंगू विकराल स्थिती में पहुंच गई है, इतने के बाद भी आए दिन चिकित्सा विभाग की लापरवाही उजागर होती रहती है। शहर के लगभग सभी शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगी के समान ही है। नए अस्पताल के आईसीयू में 65 फीसदी उपकरण खराब हैं। एसी मानिटरिंग सिस्टम बंद हैं। वेंटीलेटर को खुद सांसाे की जरूरत है। 70 प्रतिशत आॅक्सीजन पाइंट खराब है।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर: मुकुंदरा में तीन टाइगर लाने की NTCA ने दी मंजूरी, कोटा में जश्‍न का माहौल 

मृत पड़े उपकरण

जिस दस बेड के आईसीयू में 12 में से 9 एसी, 10 में से 5 मॉनिटरिंग सिस्टम और 10 में 7 वेंटीलेटर नाकारा, ऑक्सीजन पाइंट में लीकेज हों, यानी 65 फीसदी उपकरण मृत हों, वहां किसी को जीवनदान की उम्मीद ईश्वर के आसरे ही है। ढाई साल से इस मसले पर सो रहे अस्पताल प्रशासन की नींद एक होनहार आईआईटीयन की सांसें थमने के बाद टूटी और अब दो दिन में सारे उपकरण दुरुस्त कराने का दम भरा है। चैतन्य की जीवन डोर टूटने से सामने आई नए अस्पताल के आईसीयू की अव्यवस्थाओं की तह में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका ने झांका तो झकझोरने वाले खुलासे हुए।
यह भी पढ़ें

झालावाड़ में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, कोतवाली पर किया पथराव 

वेंटीलेटर बदले, पर काम नहीं

जानकारी के अनुसार, चैतन्य को बचाने के लिए आईसीयू में तीन बार वेन्टीलेटर बदले गए, लेकिन एक ने भी काम नहीं किया। आखिर चैतन्य की हालत गंभीर होती चली गई। नाम न छापने की शर्त पर स्टाफ ने बताया कि आईसीयू में कई बार मरीजों की जान सांसत में आ चुकी है, लेकिन, कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें

बेकाबू होते स्‍वाइन फ्लू ने ली तीन और डेंगू ने ली एक जान

कागज ही चलते रहे हैं

आईसीयू में उपकरण को ठीक कराने के लिए दो साल से अधिक से वर्तमान और पूर्व विभागाध्यक्षों ने अधीक्षकों को डेढ़ दर्जन से ज्यादा पत्र लिखे। इस अवधि में डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, डॉ. एसआर मीणा और वर्तमान अधीक्षक देवेन्द्र विजयवर्गीय पदासीन रहे, लेकिन अधीक्षक बदलने के साथ ही योजनाएं ठंडे बस्ती में चली गई।
यह भी पढ़ें

पकड़ी गर्इ पुलिस की चोरी 

अफसरों की नींद टूटी

आईसीयू की व्यवस्थाएं कठघरे में खड़ी होने पर शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने औचक निरीक्षण किया, उपकरण देखे। एचओडी डॉ. पंकज जैन को तकनीकी टीम से सारे उपकरण ठीक कराने के निर्देश दिए। अधीक्षक ने बताया कि सोमवार तक सारे उपकरण ठीक करवा देंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / नया अस्पताल के उपकरणों को इलाज की जरूरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.