कोटा

नीट यूजी: वर्ष में एक बार ही होगी, पेन पेपर मोड पर 1 अगस्त को होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली की ओर से नीट यूजी साल में एक बार ही होगी। पहले दो बार इस परीक्षा के आयोजन पर विचार चल रहा था, लेकिन सारी अटकलें समाप्त हो गई। अब नीट यूजी की परीक्षा एक अगस्त को पेन पेपर मोड पर ही होगी।
 
 

कोटाMar 13, 2021 / 01:05 pm

Abhishek Gupta

नीट यूजी: वर्ष में एक बार ही होगी, पेन पेपर मोड पर 1 अगस्त को होगी

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली की ओर से नीट यूजी साल में एक बार ही होगी। पहले दो बार इस परीक्षा के आयोजन पर विचार चल रहा था, लेकिन सारी अटकलें समाप्त हो गई। अब नीट यूजी की परीक्षा एक अगस्त को पेन पेपर मोड पर ही होगी। एजेंसी की ऑफि शियल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफि केशन के अनुसार, इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नर्सिंग कॉलेज भी बीएससी नर्सिंग तथा बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2021 की मेरिट सूची का उपयोग कर सकते हैं।
हालांकि बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल स्व निर्धारित गाइडलाइन एवं नियमों का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगे। नीट यूजी देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। इसके आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस के साथ ही आयुष यूजी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जाता है। अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग पाठ्यक्रमों में भी अब नीट यूजी के आधार पर प्रवेश के निर्णय के साथ ही नीट यूजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था।

Hindi News / Kota / नीट यूजी: वर्ष में एक बार ही होगी, पेन पेपर मोड पर 1 अगस्त को होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.