कोटा. दुर्गा अष्टमी शुक्रवार को मनाई गई। घर व मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। व्रत-उपवास रखे गए। यज्ञ, हवन, कन्या पूजन किया गया। कन्याओं को भेंट दी ।
रंगबाड़ी रोड स्थित मंगलेश्वरी मठ पर विशेष पूजा-अर्चना एवं खप्पर आरती की गई। महंत व आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद सरस्वती के सान्निध्य में शाम 7.30 बजे आरती की । इससे पहले विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की । हवन आदि होंगे, वहीं मां काली का विशेष शृंगार किया ।बंगाली समाज की ओर से छावनी बंगाली कॉलोनी में पांच दिवसीय दुर्गा महोत्सव के तहत पूजा अर्चना की गई।
कोटा•Oct 12, 2024 / 12:08 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / NavratriMahotsav: मंदिरों व घरों में हुए विशेष आयोजन