कोटा. बंगाली समाज में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम विजयादशमी पर थम गई। बंगाली समाज में पंचमी से दशमी तक नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है। पूजा- अर्चना व देवी की मान मनुहार के बाद दशमी पर ही महोत्सव का समापन हो गया। रविवार को देवी को विदा किया गया। इस मौके पर सिंदूर खेला की रस्म अदा की गई। काली बाड़ी विकास संस्था की ओर से मनाए गए महोत्सव के तहत रविवार को देवी को विदा किया गया। इससे पहले सिंदूर खेला की रस्म निभाई गई। महिलाओं ने देवी को सिंदूर लगाकर एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप साहा, सचिव विवेक बाला के नेतृत्व में दोपहर में शोभायात्रा के रूप में देवी को विदा किया।
कोटा•Oct 14, 2024 / 02:39 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / NavratriMahotsav: हर्षोल्लास से मनाया दुर्गा पूजा महोत्सव