Rajasthan Crime: दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, फोन पर करता था बात, पति को पता चला तो उसे ही दी दर्दनाक मौत
ट्रक, कंटेनर और बलगर की टक्कर
उद्योग नगर थाने के एएसआई शूरवीर सिंह ने बताया कि पहले हादसे में पीछे से आते हुए बलगर और कंटेनर ने ट्रक को टक्कर मारी। टक्कर से ट्रक में भरी मुर्रम हाइवे पर फैल गई, जिससे यह मार्ग जाम हो गया था। हादसे में कंटेनर और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और बलगर चालक चित्तौड़गढ़ जिले के निमोद निवासी मोहन लाल की मौत हो गई, जबकि खलासी कालू गुर्जर घायल हुआ।फिर ट्रक ने एंबुलेंस व कार को मारी टक्कर
दूसरा हादसा लगभग 150 मीटर पहले हुआ, जिसमें एक ट्रक ने एंबुलेंस और कार को पीछे से टक्कर मार दी। , जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एंबुलेंस कोटा से शव को लेकर बारां जा रही थी। जबकि कार सवार अहमदाबाद का परिवार प्रयागराज जा रहा था। इस दुर्घटना में घायलों को अस्पताल भेजा गया।अध्यापकों का गांव बना राजस्थान का ये ग्राम, शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 160 लोग
फिर डंपर और ट्रेलर की टक्कर
क के बाद एक दो हादसों से हाइवे पर वाहन फंसे हुए थे। तीसरे हादसे में कोहरे के दौरान ही तेज गति से आए एक डंपर ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारी। डंपर और ट्रेलर को नुकसान हुआ।
4 घंटे तक जूझता रहा परिवार, नहीं मिली सहायता
कोहरे में हादसे का शिकार हुए कार सवार अहमदाबाद निवासी निखिल बारोट ने बताया कि परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे। सुबह 6 बजे हाइवे पर भारी जाम में हमारी कार फंसी हुई थी। मैं और भाई कार से बाहर निकलकर टहल रहे थे। इसी दौरान, एक एंबुलेंस कार के पीछे से आकर खड़ी हुई। इसके बाद में तेज गति से आए एक ट्रक ने पहले एंबुलेंस और फिर हमारी कार को टक्कर मारी।
Hindi News / Kota / Accident: हाइवे पर कोहरे में एक के बाद एक टकराए 8 वाहन, ट्रक चालक की मौत, 6 घायल