BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया
एेसे निकाली गली
आयुक्त ने अभियंताओं के खाली पदों की समस्या के चलते कार्यवाहक की व्यवस्था से जुगाड़ किया है। इसमें एक दर्जन कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं तथा कुछेक सहायक अभियंताओं को कार्यवाहक अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बिठा दिया है। एक्सईएन महेन्द्रसिंह, एईएन प्रकाश शर्मा, संजय विजय, जेईएन अनुराधा गुप्ता तथा अंशुल जौहरी का तबादला होने के कारण यह व्यवस्था की गई है।
एेसे निकाली गली
आयुक्त ने अभियंताओं के खाली पदों की समस्या के चलते कार्यवाहक की व्यवस्था से जुगाड़ किया है। इसमें एक दर्जन कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं तथा कुछेक सहायक अभियंताओं को कार्यवाहक अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बिठा दिया है। एक्सईएन महेन्द्रसिंह, एईएन प्रकाश शर्मा, संजय विजय, जेईएन अनुराधा गुप्ता तथा अंशुल जौहरी का तबादला होने के कारण यह व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें
”शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस” से पीड़ित है ये नगर निगमरामपुरा जोन : उपायुक्त
प्रेमशंकर के पास एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज, तीन सहायक अभियंता तथा चार कनिष्ठ अभियंताओं की टीम है। मुख्यालय जोन : उपायुक्त श्वेता फगेडि़या हंै, उनकी टीम में एक्सईएन ए.क्यू. कुरैशी, दो सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता हैं।
विज्ञान नगर जोन : उपायुक्त राजेश डागा हंै, उनकी टीम में प्रभारी अधिकारी व एसई अवधेश दुबे, एक्सईएन महेशचन्द्र शर्मा, छह सहायक अभियंता तथा सात कनिष्ठ अभियंता हैं। दुबे हेल्पलाइन, बंधा धर्मपुरा गौशाला व कायन हाउस का काम देखेंगे। उनके अधीन दिनेश शर्मा को लगाया है।