यह भी पढ़ें
घर तक पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप पुलिस में मचा हड़कंप, शहर में सनसनी वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी अनंत कुमार, उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा व भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा जाब्ते समेत पहले मौके पर फिर अस्पताल पहुंचे। एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें
थाने का घेराव, सीआई को बर्खास्त करने की मांग
चार दिन में दूसरी हत्या आमतौर पर बेहद शांत माने जाने वाले कोटा शहर में एक सप्ताह में दो हत्या कांड होने से सनसनी फैल गई है। पहली घटना 6 अगस्त की रात को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सकतपुरा जंगल के चौकी क्षेत्र में हुई थी। जिसमें बड़े भाई महावीर सुमन ने छोटे भाई रामप्रसाद की लोहे के सरिये से सिर में वार कर हत्या कर दी थी। वहीं रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में करीब 25 दिन पहले रिटायर्ड इंजीनियर बजरंग सिंह नरूका दम्पती की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले को भी कोटा पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है।भूखंड पर कब्जे को लेकर था विवाद
यह भी पढ़ें
आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अब इनकी खैर नहीं, पुलिस ने बनाई कुंडली हत्या के पीछे भूखंड का विवाद प्रोपर्टी डीलर दुर्गेश मालवीय की हत्या के पीछे भूखंड पर कब्जे का विवाद भी हो सकता है। मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को यह आशंका जताई है। सूत्रों के अनुसार दुर्गेश का एक भूखंड आकाशवाणी कॉलोनी में है, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस मामले को लेकर दुर्गेश का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत संबंधित थाने में भी दे रखी है। वहीं दुर्गेश का कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित लैंडमार्क सिटी में एक हॉस्टल है, जो लीज पर दे रखा है। यह भी पढ़ें
हाड़ौती में पहली बार दिखी हवा में मेटिंग करने वाली चिड़िया पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश दुर्गेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ भी खासा आक्रोश था। लोगों ने एमबीएस अस्पताल व भीमगंजमंडी थाने में भी नाराजगी जताई। थाने में देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रही। लोगों का कहना था कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है। लोगों का कहना था कि रेलवे कॉलोनी में दम्पती की हत्या के 25 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा सकी। एटीएम से नकदी चोरी करने का मामला हो या आए दिन राह चलती महिलाओं के पर्स व गले से चेन छीनने का मामला। पुलिस किसी भी मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।