कोटा

राजस्थान के किसान सरसों 4500 रुपए क्विंटल नहीं, 5450 रुपए क्विंटल की दर से बेच सकेंगे

केन्द्र सरकार का किसान हित में बड़ा फैसला

कोटाJun 14, 2023 / 08:05 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान के किसान सरसों 4500 रुपए ​क्विंटल नहीं, 5450 रुपए ​क्विंटल की दर से बेच सकेंगे

कोटा . प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर सरसों की खरीद अब 14 जुलाई तक हो सकेगी। निर्धारित अवधि तक सभी किसानों की उपज नहीं तुलने को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने खरीद अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में सरसों की खरीद 1 अप्रेल से प्रारंभ हो गई थी। कोटा-बूंदी में 13160 किसानों की उपज खरीदी जानी है। कोटा में कुल 6838 किसानों में से 6382 को तुलाई की तिथि आवंटित कर दी गई है, जबकि 456 किसान अभी शेष हैं। बूंदी में 6322 में से अभी 4294 को ही तिथि आवंटित हुई है और 2028 किसान शेष हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों की फसल 5450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है, जबकि बाजार मूल्य 4500 से कुछ ही ज्यादा चल रहा है। ऐसे में किसानों को नुकसान नहीं हो, इसको देखते हुए बिरला ने प्रयास कर कृषि मंत्रालय में उच्च स्तर पर बात कर खरीद की तिथि को 14 जुलाई तक बढ़वाया है। खरीद के लिए एक और माह मिलने पर अब शेष बचे सभी किसानों की उपज भी खरीदी जा सकेगी।

Hindi News / Kota / राजस्थान के किसान सरसों 4500 रुपए क्विंटल नहीं, 5450 रुपए क्विंटल की दर से बेच सकेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.