प्रदेश में सरसों की खरीद 1 अप्रेल से प्रारंभ हो गई थी। कोटा-बूंदी में 13160 किसानों की उपज खरीदी जानी है। कोटा में कुल 6838 किसानों में से 6382 को तुलाई की तिथि आवंटित कर दी गई है, जबकि 456 किसान अभी शेष हैं। बूंदी में 6322 में से अभी 4294 को ही तिथि आवंटित हुई है और 2028 किसान शेष हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों की फसल 5450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है, जबकि बाजार मूल्य 4500 से कुछ ही ज्यादा चल रहा है। ऐसे में किसानों को नुकसान नहीं हो, इसको देखते हुए बिरला ने प्रयास कर कृषि मंत्रालय में उच्च स्तर पर बात कर खरीद की तिथि को 14 जुलाई तक बढ़वाया है। खरीद के लिए एक और माह मिलने पर अब शेष बचे सभी किसानों की उपज भी खरीदी जा सकेगी।