scriptभांगड़े की मस्ती और सूफियाना अंदाज, दिल जीत गए नन्हें उस्ताद, तस्वीरों में देखिए बच्चों का धमाल | Patrika News
कोटा

भांगड़े की मस्ती और सूफियाना अंदाज, दिल जीत गए नन्हें उस्ताद, तस्वीरों में देखिए बच्चों का धमाल

मोशन एजुकेशन की ओर से आयोजित किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुट प्रिन्ट्स 2017 में नन्हें उस्तादों ने नृत्य की प्रस्तुति से रंग जमा दिया।

कोटाDec 25, 2017 / 12:56 pm

​Zuber Khan

Motion education group
1/9

किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुट प्रिन्ट्स 2017 में पंजाबी वेशभूषा में भांगड़े की प्रस्तुति देते नन्हें कलाकार।

Motion education group
2/9

साउथ इंडियन कलचर से कोटावासियों को रू-ब-रू करवाते नन्हें-मुन्ने बच्चे। बच्चों ने पारंपारिक वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो हॉल ताजियों से गूंज उठा।

Motion education group
3/9

यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की इन प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। छोटे उस्तादों ने नाट्य प्रस्तुत कर छात्र और शिक्षकों के रिश्ते जीवंत किए तो बड़ों की आंखें भर आई। बच्चों की दुनिया के यह तमाम रंग बिखरे यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित

Motion education group
4/9

बच्चों का सूफियाना अंदाज देख हर कोई खुशियों से तालियां बजाने को मजबूर हो गए और उनकी अदाओं के कायल हो गए।

Motion education group
5/9

दुनिया के तमाम रंग बच्चों ने यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित मोशन किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुटप्रिन्ट्स 2017 में बिखेरे।

Motion education group
6/9

बच्चों ने कार्यक्रम में जंगल-जंगल बात चली है ने जंगलबुक और हवा-हवाई डांस ने चीन की आबोहवा का बखूबी अहसास कराया।

Motion education group
7/9

चीन की वेशभूषा में नन्हें उस्तादों की देखिए मनमावन तस्वीर।

Motion education group
8/9

सूफियाना अंदाज में बालक।

Motion education group
9/9

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के नवरुपों के बखान से हुईा नन्हे-मुन्नों के धमाल ने रिश्तों की बगिया को रंगों से भर दिया। इस मौके पर निदेशक नितिन विजय ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहकर शिक्षा प्राप्त करने एवं अपने सपनों को साकार करने पर बल दिया।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / भांगड़े की मस्ती और सूफियाना अंदाज, दिल जीत गए नन्हें उस्ताद, तस्वीरों में देखिए बच्चों का धमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.