यह भी पढ़ें
कोटा में पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें और गंडासे
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना करीब साढ़े 7 बजे बाद की है। इस समय जैन मंदिर में आरती होने का समय होता है। संभवतया मंदिर में आरती के बाद हत्यारे आए और सीधे दरवाजा खोलकर प्रथम तल पर विजयवर्गीय के मकान में घुस गए।
हत्यारों को पहले विनीता दिखी, उससे संघर्ष हुआ। हत्यारों ने उसका गला रेत दिया, सरिये से उसके सिर व मुंह पर कई वारकर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान पीछे बेडरूम में उसकी बेटी पलक थी। इसके बाद हत्यारे बेडरूम तक पहुंचे। पलक का गला रेता, सिर व मुंह पर वारकर उसकी भी हत्या कर दी और घसीटते हुए ड्रांइग रूम में लाकर मां के शव के पास पटक दिया।
OMG: कोटा में जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू, तलवारे और गंडासों से किया जानलेवा हमला, 7 जने गंभीर घायल
गला रेतने से नहीं निकली आवाज
पुलिस ने बताया कि हत्यारे आदतन अपराधी थे। उन्हें पता था कि गला रेतने से आवाज नहीं निकलेगी। ऐसे में उन्होंने मां-बेटी का पहले गला रेता, बाद में उनके सिर व मुंह पर सरिये या भारी चीज से कई वार किए। इस कारण आस-पड़ोस के लोगों को वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। जब मंदिर से ससुर चांदमल लौटे तो वारदात का पता चल सका।
गला रेतने से नहीं निकली आवाज
पुलिस ने बताया कि हत्यारे आदतन अपराधी थे। उन्हें पता था कि गला रेतने से आवाज नहीं निकलेगी। ऐसे में उन्होंने मां-बेटी का पहले गला रेता, बाद में उनके सिर व मुंह पर सरिये या भारी चीज से कई वार किए। इस कारण आस-पड़ोस के लोगों को वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। जब मंदिर से ससुर चांदमल लौटे तो वारदात का पता चल सका।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
गुरुद्वारा गली भीमगंजमंडी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मानी जाती है। ऐसे में यहां कई मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह
गुरुद्वारा गली भीमगंजमंडी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मानी जाती है। ऐसे में यहां कई मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह
आसानी से खुल जाता है मुख्यद्वार
पुलिस ने बताया कि जिस घर में वारदात हुई वहां का मुख्य द्वार लोहे का है। इसकी कुंदी ऐसी है, जो बाहर व अंदर दोनों ही ओर से आसानी से खोली जा सकती है। ऐसे में घर में आसानी से घुसा जा सकता है। घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में किसी ने ध्यान नहीं दिया।
पुलिस ने बताया कि जिस घर में वारदात हुई वहां का मुख्य द्वार लोहे का है। इसकी कुंदी ऐसी है, जो बाहर व अंदर दोनों ही ओर से आसानी से खोली जा सकती है। ऐसे में घर में आसानी से घुसा जा सकता है। घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ब्याज का कार्य करता था चांदमल
लोगों ने बताया कि मृतका विनीता के ससुर ब्याज का कार्य करते हैं। वह 10 से 20 फीसदी मासिक तक ब्याज की वसूली करते थे। इसके अलावा स्टेशन रोड पर उनका विजय ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। चांदमल घर से भी ब्याज का काम करते हैं। घर पर केश व जेवरात रहते हैं। इस बारे में कई लोगों को जानकारी रहती थी।
लोगों ने बताया कि मृतका विनीता के ससुर ब्याज का कार्य करते हैं। वह 10 से 20 फीसदी मासिक तक ब्याज की वसूली करते थे। इसके अलावा स्टेशन रोड पर उनका विजय ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। चांदमल घर से भी ब्याज का काम करते हैं। घर पर केश व जेवरात रहते हैं। इस बारे में कई लोगों को जानकारी रहती थी।
मिलने-जुलने वाले हो सकते हैं हत्यारे
पुलिस ने बताया कि इस मामले में वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया। इससे लगता है कि आरोपी मिलने-जुलने वाले या लंबे समय से रैकी कर वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया। इससे लगता है कि आरोपी मिलने-जुलने वाले या लंबे समय से रैकी कर वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
किराएदार लड़की सब्जी लेने गई थी
जिस मकान में घटना हुई वह मकान दो मंजिला है। नीचे कमरे में एक लड़की किराएदार रहती है। घटना के समय वह सब्जी लेने गई थी। ऐसे में वारदात के समय घर पर विनीता व उसकी बेटी पलक ही थी।
जिस मकान में घटना हुई वह मकान दो मंजिला है। नीचे कमरे में एक लड़की किराएदार रहती है। घटना के समय वह सब्जी लेने गई थी। ऐसे में वारदात के समय घर पर विनीता व उसकी बेटी पलक ही थी।