कोटा. शहर में गुरुवार को एक घंटे मानसून की भारी बारिश हुई। इस दौरान 3 इंच से ज्यादा बरसात हुई। झमाझम बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। नाले उफन गए। सड़कें दरिया बन गई। बाजारों व कॉलोनियों में मकानों व दुकानों में पानी भर गया। इससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर में पहली बार इस सीजन में मानसून की भारी बारिश हुई। इससे पहले सुबह से ही बादल छाए हुए थे। ….देखिए झमाझम बारिश की लाइव फोटो
•Sep 03, 2020 / 08:23 pm•
Haboo Lal Sharma
झमाझम बारिश के दौरान कोटड़ी चौराहा से लिया विहंगम दृश्य।
झमाझम बारिश के दौरान दिन में ही अंधेरा होने से झालावाड़ रोड पर वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ी।
झमाझम बारिश के दौरान वाहन चालकों को लाइटों का सहारा लेना पड़ा।
सब्जीमंडी मोहन टॉकीज रोड बारिश के पानी से हुई लबालब।
सूरसागर कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर 3 से 4 फीट पानी भरने से लोगों का घरों से निकला हुआ मुश्किल।
धेगड़ा रोड पर नाला ओवरफ्लो होने से दो से तीन फीट पानी बह रहा था।
गुमानपुरा रोड पर लबालब होने से डिवाइडर के ऊपर से पानी बह रहा था।
मोहनटाकीज रोड पर दुकानों में भरा बारिश का पानी।
उद्योगनगर थाना परिसर में भरा बारिश का पानी।
बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए लोगों को छतरी का सहारा लेना पड़ा।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / कोटा शहर में एक घंटे में 3 इंच से अधिक बारिश …देखिए तस्वीरें