
मोबाइल शोरूम के पीछे की दीवार तोड़कर लगाई सेंध, 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी
कोटा. गुमानपुरा शॉपिंग सेंटर इलाके की फर्नीचर मार्केट में मोबाइल शोरूम केके इलेक्ट्रॉनिक में चोरों ने शनिवार रात सेंध लगा 15 लाख रुपए की कीमत के 100 से ज्यादा मोबाइल चुरा लिए। चोरों ने शोरूम में पीछे की दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह वारदात का पता चलने पर शोरूम मालिक मोहित खुराना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रविवार सुबह पड़ोसी राजेंद्र विजय ने दुकान के पीछे की टूटी हुई दीवार देख मोहित को फोन पर सूचना दी। मोहित ने दुकान पर पहुंचकर देखा तो 100 से ज्यादा मोबाइल गायब मिले।
मोहित ने बताया कि पास में ही दुकान का पुनर्निर्माण चल रहा है, जिसके चलते 22 नवंबर को शोरूम को इस दुकान में शिफ्ट किया था। चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर कई कंपनियों के 100 से ज्यादा फोन चुरा लिए। पिछले 10 से 15 दिनों में शॉपिंग सेंटर इलाके में तीन जगह चोरियों की वारदात हुई। पुलिस की रात्रि गश्त होने के बावजूद इलाके में चोरियों की वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मोबाइल शोरूम पर चोरी का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। लोगों से पूछताछ चल रही है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
मनोज सिकरवार, थानाधिकारी गुमानपुरा
Published on:
13 Jan 2020 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
