कोटा

JEE-Advanced- 2023: 1 लाख 58 हजार से अधिक से स्टूडेंट्स से किया आवेदन

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर 4 जून को सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक होगी। जनवरी व अप्रेल जेईई मेन परीक्षा से चुने शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी इसके पात्र घोषित गए है।

कोटाMay 05, 2023 / 07:13 pm

Abhishek Gupta

JEE-Advanced- 2023: 1 लाख 58 हजार से अधिक से स्टूडेंट्स से किया आवेदन

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर 4 जून को सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक होगी। जनवरी व अप्रेल जेईई मेन परीक्षा से चुने शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी इसके पात्र घोषित गए है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूज ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी तक 1 लाख 58 हजार से ज्यादा स्टूडेंट आवेदन कर चुके है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका 12 बोर्ड में 75 प्रतिशत नहीं है, वे आदेवन करने से ना चुके।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/options-are-also-open-for-students-with-backward-ranks-in-jee-main-8215126/

जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आइआइटी में प्रवेश के अतिरिक्त कई संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जहां ये 75 प्रतिशत की बोर्ड योग्यता लागू नहीं होती है। इन संस्थानों में आईआईएसईआर मोहाली, पुणे, बैंगलोर कोलकाता भोपाल, आईआईएससी बैंगलोर, आईआईपी विशाखापट्नम, राजीव गांधी राइ बरेली जैसे संस्थान शामिल है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/21-lakh-candidates-will-appear-at-499-centers-8212277/
– यहां भी कर सकते आवेदन
इसके अतिरिक्त अभी भी देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलुरू, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पूणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।

Hindi News / Kota / JEE-Advanced- 2023: 1 लाख 58 हजार से अधिक से स्टूडेंट्स से किया आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.