यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/options-are-also-open-for-students-with-backward-ranks-in-jee-main-8215126/ जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आइआइटी में प्रवेश के अतिरिक्त कई संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जहां ये 75 प्रतिशत की बोर्ड योग्यता लागू नहीं होती है। इन संस्थानों में आईआईएसईआर मोहाली, पुणे, बैंगलोर कोलकाता भोपाल, आईआईएससी बैंगलोर, आईआईपी विशाखापट्नम, राजीव गांधी राइ बरेली जैसे संस्थान शामिल है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/21-lakh-candidates-will-appear-at-499-centers-8212277/– यहां भी कर सकते आवेदनइसके अतिरिक्त अभी भी देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलुरू, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पूणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।