कोटा

IMD Weather Alert : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, थोड़ी ही देर में इन 25 जिलों में होगी भारी बारिश

IMD Weather Alert : राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने जोरदार कमबैक किया है। इसके चलते कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई।

कोटाSep 16, 2023 / 03:26 pm

Kirti Verma

कोटा. IMD Weather Alert : राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने जोरदार कमबैक किया है। इसके चलते कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ जिले के पगारिया क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक हो रही बरसात से क्यासरी नदी में पानी की आवक होने से नदी पर बना गागरीन बांध ओवरफ्लो हो गया और इससे पर चादर चलने लगी। बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर कम दबाव के क्षेत्र ( वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम) में बदल गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।

 

8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, नागौर, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, भरतपुर के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता है। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें , पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी बना लो प्रेशर, यहां जमकर हुई बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी



 

 

येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, चूरू, बारां, प्रतापगढ़, झालावाड़ में कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें

Monsoon latest update: बस 3 घंटों में बदलने वाला है मौसम, 24 जिलों में जमकर बरसेगा मानसून

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / IMD Weather Alert : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, थोड़ी ही देर में इन 25 जिलों में होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.