कोटा

Monsoon Forecast: मानसून सक्रिय फेज में, IMD ने इन जिलों में दी जोरदार बारिश की चेतावनी

Monsoon Forecast: प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार को हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बरसात हुई। इससे नदी-नाले उफन गए। बांधों में पानी की आवक बढ़ गई।

कोटाJul 17, 2023 / 09:34 am

Kirti Verma

जयपुर. Monsoon Forecast: प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार को हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बरसात हुई। इससे नदी-नाले उफन गए। बांधों में पानी की आवक बढ़ गई। कोटा बैराज के 4 गेट खोलकर 21,142 क्यूसेक एवं झालावाड़ जिले के छापी बांध के दो गेट खोलकर 2407 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। उधर, कोटा शहर में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें लबालब गई। कई घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 46.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं श्रीगंगानगर में 50 मिनट में 23 मिमी बरसात हुई। दौसा जिले के लालसोट में 24 घंटे में 117 मिमी बरसात हुई।

यहां भी हुई बरसात

अलवर – 4.2

पिलानी – 7.1

चूरू – 14

बारां – 22

यह भी पढ़ें

Rajasthan: आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों की आवक हुई कम, ये है बड़ा कारण

 

अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में हल्की बारिश की सम्भावना जताई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

 

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1680753861072658432?ref_src=twsrc%5Etfw

एक सप्ताह तेज बरसात के आसार
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में एक सप्ताह मानसून सक्रिय फेज में रहेगा। ज्यादातर जिलों में तेज बरसात के आसार है। 18 और 19 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बरसात हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, जानें कब छलकेगा बांध

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Monsoon Forecast: मानसून सक्रिय फेज में, IMD ने इन जिलों में दी जोरदार बारिश की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.