कोटा

IMD Weather Update: आज इन 18 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

IMD Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई।

कोटाAug 21, 2023 / 08:41 am

Kirti Verma

कोटा. IMD Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ के साथ ही जिले के झालरापाटन, कोटा जिले के रामगंजमंडी व बारां जिले के छबड़ा में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कोटा शहर में केवल बूंदाबांदी हुई। झालावाड़ के साथ ही जिले के झालरापाटन, कोटा जिले के रामगंजमंडी व बारां जिले के छबड़ा में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कोटा शहर में केवल बूंदाबांदी हुई। झालावाड़ में 102, झालरापाटन में 102, असनावर में 75, भीमसागर बांध में 114, मनोहरथाना में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। छबड़ा क्षेत्र में 112 मिमी बरसात हुई। बूंदी, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा में भी अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा के भृंगड़ा में शाम 5 बजे तक 30 मिमी व घाटोल में 19 मिमी बरसात दर्ज की गई। अजमेर में भी 12.5 मिमी बरसात हुई।
यह भी पढ़ें

IMD Heavy Rain Alert: मानसून की ट्रफ लाइन स्थिति में हुआ बदलाव, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में दिया भारी बारिश का अलर्ट



आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण तंत्र आगे बढ़ रहा है। सोमवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

मानसून ब्रेक हटते ही मौसम विभाग का आया अलर्ट, यहां हुई झमाझम बारिश, कल 18 जिलों में अलर्ट


आगे यह… ज्यादातर हिस्सों में कम बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बरसात का यह दौर शुरू हुआ है। अगले 2-3 दिन कुछ इलाकों को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बहुत कम बारिश होगी। मौसम केंद्र, जयपुर ने 21 व 22 अगस्त के लिए पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया. है। उमस का दौर भी जारी रहेगा।

Hindi News / Kota / IMD Weather Update: आज इन 18 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.