कोटा

मानसून फिर सक्रिय : कोटा बैराज का एक गेट खोला

1256 क्यूसेक पानी की निकासीहाड़ौती में तेज बारिश
बिजली गिरने से आठ भैसों की मौत, दो गाय बहीतेज बारिश से डायवर्जन चैनल में पानी की जोरदार आवक

कोटाAug 22, 2021 / 07:32 pm

shailendra tiwari

मानसून फिर सक्रिय : कोटा बैराज का एक गेट खोला

कोटा. हाड़ौती अंचल में रक्षाबंधन पर रविवार को झमाझम बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बंजारों की मराड़ी गांव में सुबह बिजली गिरने से 8 भैसों की मौत हो गई। वहीं, बरूंधन क्षेत्र में जलोती के नजदीक पडऩे वाले महादेव खाळ में पानी की जोरदार आवक होने से दो गाय बह गई।
वहीं, झालावाड़ जिले के रायपुर में एक घंटे में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा में तड़के तेज बारिश हुई। 34.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। पठारी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से डायवर्जन चैनल में पानी की आवक हुई। इसमें बंधा धर्मपुरा के जंगलों का पानी आता है।

मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बीते 24 घंटे में 97.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1256 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक 4.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में औसत बारिश 934.6 एमएम दर्ज हो चुकी है। उसके बाद दिनभर मौसम साफ रहा। शाम ढलने के बाद बादल छाए रहे। उसम का जोर बढ़ गया।
झालावाड़ शहर में 3 बजे करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई। वहीं कुछ स्थानों हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। झालावाड़ में 1, रायपुर में 40, बकानी 2 एमएम बारिश हुई। जिले में रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक औसत 43 एमएम बारिश हुई। जिले में औसत बारिश 849.8 हो चुकी है। जबकि बूंदी में सुबह आठ बजे तक 47, तालेड़ा में 31, नैनवां में 7, हिण्डोली में, केशवरायपाटन में 22, इन्द्रगढ़ में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Kota / मानसून फिर सक्रिय : कोटा बैराज का एक गेट खोला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.