scriptमानसून सक्रिय : चम्बल नदी उफनी, मध्यप्रदेश-राजस्थान का सम्पर्क कटा | Monsoon active in rajasthan, water inflow in chambal river | Patrika News
कोटा

मानसून सक्रिय : चम्बल नदी उफनी, मध्यप्रदेश-राजस्थान का सम्पर्क कटा

इटावा में बंबूलिया से राजपुरा तक 25 फीट डामर सड़क बहीबूंदी में खेडिय़ा खाळ की पुलिया पर 5 फीट चादर चलीचांदा का तालाब में पानी की आवक

कोटाJul 19, 2021 / 07:32 pm

shailendra tiwari

मानसून सक्रिय : चम्बल नदी उफनी, मध्यप्रदेश-राजस्थान का सम्पर्क कटा

मानसून सक्रिय : चम्बल नदी उफनी, मध्यप्रदेश-राजस्थान का सम्पर्क कटा

कोटा. हाड़ौती अंचल में मानसून सक्रिय होने के बाद अब कोटा व बूंदी में दूसरे दिन सोमवार को झमाझम बारिश हुई। कोटा में सोमवार तड़के तेज बारिश हुई। इससे कई जगहों पर नाले बह निकले। उसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। इससे उमस भरी गर्मी का असर रहा।

जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार 48 घंटों से बारिश हो रही है। चम्बल नदी के उफान पर आने से झरेल के बालाजी के पास रपट पर तीन फीट पानी पहुंच गया। इससे राजस्थान व मध्यप्रदेश का सम्पर्क कट गया। लोगों को अब श्योपुर होकर मध्यप्रदेश जाना पड़ रहा है। इसके अलावा तेज बारिश से बंबूलिया से राजपुरा तक 25 फीट डामरीकरण सड़क बह गई। इससे राजपुरा, कीरपुरिया गांवों का रास्ता कट गया। मौसम विभाग के अनुसार, तड़के 5.30 से सुबह 8.30 बजे तक 40.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 61.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

खेडिय़ा खाळ की पुलिया पर चादर चली
बूंदी जिले में सोमवार को दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। रात से ही बादल छाए रहे। सुबह 7 बजे बारिश शुरू हुई, जो 11 बजे तक जारी रही। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई। इधर, बारिश से चांदा का तालाब बांध में साढ़े 12 फीट पानी की आवक हुई। वहीं, नोताड़ा क्षेत्र में करीब साढ़े चार घंटे हुई बारिश से नाले खाळ उफनी पर आ गए। खेडिय़ा खाळ की पुलिया पर करीब पांच फीट की चादर, घासभैरू चौक में नाले पर करीब दो फीट की चादर व रघुनाथपुरा का लुलरी का खाळ तीन घंटे तक उफ ान पर रहा। शाम 5 बजे तक बूंदी में 7, केशवरायपाटन में 43 व नैनवां में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई।

15 मिनट रिमझिम बारिश, उमस बढ़ी
झालावाड़ जिले में मौसम की बेरुखी से किसान सहित आमजन खासा परेशान हैं। बादल छा रहे है, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि रोज कहीं न कहीं बारिश हो रही है। एक-दो दिन बारिश नहीं आती है तो किसानों को काफी नुकसान होगा। झालावाड़ शहर में सोमवार को करीब 15 मिनट रिमझिम बारिश हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। इसके अलावा असनावर, खानपुर, मनोहरथाना, पचपहाड़ में रिमझिम बारिश हुई। खानपुर में 24 व मनोहरथाना में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। औसत बारिश 145.64 एमएम हो चुकी है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।

Hindi News / Kota / मानसून सक्रिय : चम्बल नदी उफनी, मध्यप्रदेश-राजस्थान का सम्पर्क कटा

ट्रेंडिंग वीडियो