गुरुवार को राजस्थान परमाणु बिजली घर रावतभाटा में तीन आतंकियों ने परमाणु बिजली घर के प्लांट में अवैध रूप से घुसने का प्रयास किया। इनको ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ बल सदस्य ने देखा और एक आतंकी को उसी समय मार गिराया। जबकि दो आतंकी राजस्थान परमाणु बिजलीघर के प्रशासनिक विजय भवन में घुसने में सफल हो गए तथा उन्होंने चार कर्मचारियों को बंदी बना लिया। इसके बाद ईआरटी टीम कोटा के आने तक सीआईएसएफ एसटीएफ कमांडोज द्वारा आतंकियों का घेराव एवं कवर करके रखा गया ताकि वे अन्य कर्मचारियों को बंदी या निशाना न बना पाए। ईआरटी व सीआईएसएफ कमांडोज के संयुक्त ऑपरेशन से विजय भवन में घुसे दोनों आतंकियों को भी मार गिराया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा लॉ एंड ऑर्डर एवं आपसी समन्वय इत्यादि में सहयोग किया। यह वार्षिक मॉक अभ्यास था। यह मॉक अभ्यास 11:00 से 12:30 बजे तक चला। जिसमें सभी हितधारकों यथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आरएपीएस व भारी पानी प्रबंधन, आपदा प्रतिकार बल कोटा, स्थानीय पुलिस व प्रशासन, आईबी इत्यादि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस मौके पर राजस्थान परमाणु बिजलीघर संयंत्र के स्थल निदेशक सुनील गाडगिल, एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, डीएसपी कमल प्रसाद मीणा, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार, रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत, ईआरटी प्रभारी दीप्ति जोशी इत्यादि शामिल हुए।