विधायक भवानी सिंह राजावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ‘वे आग लगाते हैं और हम बुझाते हैं’ पर पलटवार करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने आजादी के समय से ही देश को हिंसा की आग में झोंक दिया, बंटवारे के समय लाखों हिंदुओं का कत्ल हुआ, विभाजन होकर पाकिस्तान बना जिसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है, यह कांग्रेस की लगाई हुई आग ही है। जिसमें भारत का स्वर्ग कहलाने वाला कश्मीर आज तक जल रहा है, उसके बाद कांग्रेस ने सत्ता की खातिर देश को जातिवाद की आग में झौंक दिया।
यह भी पढ़ें
Video: अचानक बदला घटनाक्रम, पुलिसवालों ने निकाला मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री को समारोह से बाहर
उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे एक घटना बता दें जिसमें देश में भाजपा ने कहीं आग भड़काई हो और राहुल गांधी ने आग बुझाई हो। हाल ही के गुजरात चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके कांग्रेस ने आग भड़काने की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने संयम और धैर्य बरता, इससे पहले भी मोदी को कांग्रेस ने मौतों का सौदागर तक कह डाला तो भी भाजपा ने कड़वा घूंट पी लिया था।
यह भी पढ़ें
Video: अब प्रभारी मंत्री पर बिफरे राजावत, बोले सरकार के दम पर नहीं अपने दम पर खड़ा है कोटा कल प्रभारी मंत्री पर भी बिफरे राजावत विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कोटा दो लाख बच्चों को सीने से लगाकर अपने बलबूते पर पैरों पर खड़ा हुआ है, किसी सरकार के बलबूते पर नहीं। कोटा उडऩा चाहता है, लेकिन छोटे से उडऩ खटोले से नहीं, यहां नया एयरपोर्ट चाहिए।उन्होंने यह बात राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में कही। उन्होंने कहा कि बेशक सरकार के 4 साल बेमिसाल हैं, लेकिन मलाल यह कि यहां बैठे किसी जनप्रतिनिधि के मन में कोटा में एयरपोर्ट का क्यों नहीं आया ख्याल। उन्होंने सांसद ओम बिरला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कोटा में हवाई जहाज लाने वाले बिरला की दिल्ली तक पहुंच है। कोटा उडऩा चाहता है, इसके लिए छोटे से उडऩ खटोले की नहीं, बड़े जहाज और नए हवाई अड्डे की जरूरत है। नए हवाई अड्डे के लिए कोटा में चम्बल किनारे दस हजार बीघा जमीन है। अच्छा तो यही होता कि 4 साल के जश्न के कार्यक्रम में नए हवाई अड्डे का शिलान्यास किया जाता।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडग़री के बयान पर चुटकी लेते हुए राजावत ने कहा कि वे कोटा में सी प्लेन उड़ाना चाहते हैं लेकिन कोटा को ऐसे सी प्लेन की नहीं, नए हवाई अड्डे की जरूरत है।
यह भी पढ़ें
India वाले ही नहीं अब तो Ukrain वाले भी मानने लगे Kota की पावर, चंबल योद्धा ने जीता Gold Medal प्रभारी मंत्री सुपर हीरो, हम जीरो राजावत ने अपने भाषण के दौरान ही कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री प्रभूलाल सैनी पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि वे प्रभारी ही नहीं भारी भी हैं। साथ ही राज्य सरकार में सुपर होरो हैं। जबकि उन्होंने स्वयं और कोटा जिले के अन्य विधायकों के लिए कहा कि वे राज्य सरकार में जीरो हैं। जनता में जरूर हीरो हो सकते हैं लेकिन राज्य सरकार में तो वे जीरो हैं जीरो। राजावत के इस बयान पर मंचासीन सभी जनप्रतिनिधि व कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। नेहरू की तारीफ राजावत ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तारीफ करते हुए कहा, यदि वे हाड़ौती नदियों पर बांध नहीं बनवाते तो आज इतनी प्रगति नहींं होती।