scriptMissing : वो खत लिखकर चला गया, परिवार ने बताई असली वजह | Missing : Railway employee missing for five days after writing letter | Patrika News
कोटा

Missing : वो खत लिखकर चला गया, परिवार ने बताई असली वजह

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में रेलवे वर्कशॉप निवासी एक रेल कर्मचारी पत्र (नोट) लिखकर पिछले पांच दिन से लापता है। रेल कर्मचारी की पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के साथ काम करने वाला एक कर्मचारी व उसके पुत्रों ने उसे धमकाया है। इसके बाद से वह लापता है। उधर, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कोटाFeb 05, 2024 / 08:50 pm

Deepak Sharma

missing.jpg

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में रेलवे वर्कशॉप निवासी एक रेल कर्मचारी पत्र (नोट) लिखकर पिछले पांच दिन से लापता है। रेल कर्मचारी की पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के साथ काम करने वाला एक कर्मचारी व उसके पुत्रों ने उसे धमकाया है। इसके बाद से वह लापता है। उधर, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रेलवे कॉलोनी मस्जिद के पास रहने वाली महिला कमलेश ने बताया कि उसके पति महेश चौधरी (37) माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में स्टोर में कार्यरत है। महेश 31 जनवरी की दोपहर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। वह घर पर मोबाइल और एक पत्र छोड़ गया। कमलेश ने आरोप लगाया कि वर्कशॉप में उसके पति के साथ काम करने वाला कर्मचारी राकेश कुमार उनका पड़ोसी है। दो-ढाई साल पहले किसी बात को लेकर उसके पति का राकेश कुमार से झगड़ा हो गया था। इसके बाद से राकेश व उसके पुत्रों ने रंजिश पाल ली। उसके पति पर नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई 23 जनवरी को होनी थी, लेकिन राकेश व उसके पुत्रों ने 20 जनवरी को ड्यूटी से लौटते समय तारीख पर नहीं जाने के लिए धमकाया था। इसके बाद उसका पति न्यायालय नहीं गया और तनाव में रहने लगा। 31 जनवरी की शाम महेश घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने उसे परिचितों व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। उसके बाद एक फरवरी को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।
उधर, रेलवे थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पत्र में राकेश कुमार व उसके पुत्र देवेन्द्र सहित अन्य के बारे में उसे कोर्ट में नहीं जाने के लिए धमकी देने की बात लिखी है। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

Hindi News / Kota / Missing : वो खत लिखकर चला गया, परिवार ने बताई असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो