थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़त बालिका ने आरोपी इरफान के खिलाफ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता का 2020 में निधन हो गया था। मां के साथ नाबालिग और उसका भाई आरोपी के साथ रह रही हैं।
आरोपी इरफान ने पिछले दिनों नाबालिग को घर में अकेली पाकर बलात्कार किया। डर के कारण बच्ची ने यह बात किसी को नहीं बताई। बाद में बच्ची ने हिम्मत कर पूरा मामला अपनी मां को बताया। मां उसे लेकर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।