यह अवकाश पर खासकर कलक्ट्रेट, पंजीयन दफ्तर, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिषद, पंचायत समितियां, पशुपालन, देवस्थान विभाग, जलदाय विभाग, एसएसबी, जेके लोन, एमबीएस अस्पताल आदि विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारी, पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार हड़ताल पर है। इन कार्यालयों में सारा कामकाज ठप पड़ा है। जनता के कोई काम नहीं हो रहे है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/kota-acb-arrested-doctor-in-bribery-case-8186840/ राहत शिविरों का भी बहिष्कार रहेगा कानूनगो सत्यनारायण ने बताया कि कोटा जिले में 170 पटवारी, 90 कानूनगो, 8 नायब तहसीलदार अवकाश पर होने से नामांतरण, नकलें जारी करना, खाता विभाजन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, जाति प्रमाण पत् समेत अन्य कामकाज ठप पड़ा है। आमजन के कामकाज नहीं हो पा रहे है। 24 अप्रेल से शुरू होने वाले राहत शिविरों का बहिष्कार भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/a-young-boy-cought-in-girl-hostel-in-kota-city-8185156/ यह है मांगें ग्राम सेवक, पटवारी का पे ग्रेड पटवारी से ज्यादा है। पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड-पे 2800 किया जाए। – वरिष्ठ पटवारी का पद विलोपित किया जाए।
– पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार आदि का काडर रिव्यू किया जाए। – पटवारी के कम से कम तीन प्रमोशन किए जाए। मंत्रालयिक कर्मचारी – कर्मचारियों ने द्वितीय पदोन्नति के पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 4200 करने- एक नया पदोप्रति का पद उप निदेशक प्रशासन ग्रेड पे 8700 में सृजित करने
– कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों के काटे गए पदों को बहाल करने-कनिष्ठ सहायक का आरंभिक वेतन 25,500 करने आदि।