scriptविदेशी मेहमानों ने राजस्थान में डाला डेरा…देखिए तस्वीरें | Patrika News
कोटा

विदेशी मेहमानों ने राजस्थान में डाला डेरा…देखिए तस्वीरें

मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर बसे ऊंडवा गांव के तालाब पर इन दिनों प्रवासी पक्षियों ने बसेरा बना लिया है। वे लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गए।

कोटाDec 11, 2017 / 08:15 pm

abhishek jain

Migratory birds
1/6
रामगंजमंडी तहसील के ऊंडवा गांव में काफी समय से ये पक्षी आ रहे हैं। तालाब में पानी रीतने पर ये यहां से पलायन कर जाते हैं।
Migratory birds
2/6
यहां आने वाले पक्षियों में हेडेड हंस तिब्बत, काजिकिस्तान, मंगोलिया, रुस से दक्षिण की ओर पलायन करते हुए पहुंचते हैं। ये पक्षी सबसे अधिक ऊंचाई पर उडऩे वाले पक्षियों में शुमार बताए जाते हैं।
Migratory birds
3/6
गांव के बुजुर्गाों का कहना है कि ऊंडवा के तालाब में जब पानी का भराव रहता था तो काफी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां आते थे।
Migratory birds
4/6
यह तालाब एक तरफ राजस्थान की सीमा को जोड़ता है तो दूसरा हिस्सा मध्यप्रदेश तक जाता है। साढ़े तीन सौ बीघा के इस तालाब में बारिश के दिनों में पानी की खूब आवक होती है लेकिन सीपेज के कारण सर्दी के मौसम में तालाब रीत जाता है।
Migratory birds
5/6
तालाब पर आने वाले विदेशी व देशी पक्षियों में कई ऐसी प्रजाति के हैं जिन्हें यहां बारह माह नहीं देखा जाता।
Migratory birds
6/6
पक्षियों की गतिविधियां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / विदेशी मेहमानों ने राजस्थान में डाला डेरा…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.