जिले के जटवाड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा में गड़बड़ी के मामले में जिला परिषद आठ साल बाद भी सरपंच, ग्रामसेवक व जेटीए से 23 लाख की बकाया वसूली नहीं कर पाया है। जबकि जिला परिषद अपने निचले अधिकारियों को सिर्फ रिमाइंडर पत्र ही घूमा रहा है।
यह भी पढ़ें
पत्रिका की खबर से सुबह 8 बजे ही जागकर प्रेम नगर पहुंचा चिकित्सा विभाग, 100 घरों के बजाए गेट यह है मामला जटवाड़ा ग्राम पंचायत में 2010 में मनरेगा में तत्कालीन सरपंच लेखराज सिंह, ग्राम सेवक व जेईएन के खिलाफ में ग्रेवल सड़क में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में तीनों पर 23 लाख की बकाया वसूली निकाली। तत्कालीन सरपंच ने अपने हिस्से की सात लाख में से तीन लाख की राशि जमा करा दी, लेकिन शेष 5 लाख की राशि जमा नहीं कराई।
यह भी पढ़ें
Kota Thermal : प्रबंधन को मिला नोटिस, पूछा किसे कितनी फ्लाई एश फ्री बांटी सम्पति कुर्की के आदेश भी बेअसर जिला परिषद ने पिछले दिनों इटावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 4 अक्टूबर 17 को संशोधित डीपीआर के तहत राजकीय राशि की वसूली के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के आदेश दिए है, लेकिन नहीं हुए। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में तत्कालीन सरपंच ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया खातौली में करीब 12 बीघ जमीन 5 लाख में कृषि भूमि गिरवी बता रखी है। जिसकी वर्तमान कीमत एक करोड़ रुपए है। ऑक्शन कर सरकार बकाया वसूली कर सकती है। बावजूद अभी तक बकाया वसूली नहीं हो सकी। साथ ही सम्पति कुर्की नीलामी के आदेश जारी किए, लेकिन फिर भी वसूली नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
सरकार द्वारा दागी अधिकारियों को बचाना लोकतंत्र का गला घोटना : बापनाजिला परिषद एसीईओ मुरारीलाल वर्मा का कहना है कि जटवाड़ा के तत्कालीन सरपंच की सम्पति की कुर्की के लिए बैंक से डिटेल रिपोर्ट लेकर उपखण्ड अधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।
Read More: फैशन की दुनिया में छाई कोटा की बेटी, अब ग्रीस से मिलेगी ग्लैमर की ट्रेनिंग