कई जिलों में दिन में तीखी धूप से गर्मी का एहसास रहा। कई जिलों में अधिकतम पारा 27 डिग्री के पार पहुंच गया लेकिन रात को फिर से पारा गिरने से सर्दी हो गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम पारा बाड़मेर में 28.6, जोधपुर में 27.5, चित्तौड़गढ़ में 27.8, जालोर में 27.9 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें
बर्फीली रात में दहका जवानों का शौर्य, ’71 लोंगेवाला साबित हुआ दुश्मन के लिए ‘वाटरलू’
हाड़ौती में तीखे तेवर
उत्तरी हवा से हाड़ौती अंचल में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। कोटा शहर में शनिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। रविवार को मौसम शुष्क रहा। नए कोटा शहर का अधिकतम पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम पारा 1 डिग्री गिरकर 5.4 डिग्री रहा।पाला पड़ने की आशंका
सीकर जिले में सर्दी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को कृषि अनुसंधान केंद्र में माइनस दो डिग्री रहा। जमाव बिंदू से नीचे रहे पारे से नलों, वाहनों, फसलों व खुले में रखे पात्रों पर बर्फ जमी नजर आई। आगामी दिनों में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। इस दौरान शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी आशंका है।जगह – तापमान
फतेहपुर -1.2 जोबनेर 0.6 मा. आबू 1.2 चूरू 1.6 भीलवाड़ा 2.2 यह भी पढ़ें
जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग के 10 छात्र-छात्राएं हुए बेहोश, पुलिस-युवा आमने-सामने; धरने पर बैठे निर्मल चौधरी
सीकर 2.5 संगरिया 2.6 सिरोही 2.6 पिलानी 2.6 करौली 3.2 चितौड़गढ़ 3.2 अलवर 4.0 डबोक 4.0 जयपुर 7.8 (डिग्री सेल्सियस में)