कोटा

कोहरे में लिपटी रही शिक्षा नगरी, कम रहा धूप का असर…देखिए तस्वीरें

कोटा शहर में शनिवार सुबह हल्की धुंध रही। ठंडी बयार से ठिठुरन बनी रही। दिन में धूप निकली, लेकिन धूप का असर कम रहा। शीतलहर के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लदे नजर आए। शाम ढलने के बाद वापस सर्दी बढऩे से गलन का असर बढ़ गया। लोग रात के समय घरों व दुकानों के सामने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 23.5 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Dec 21, 2024 / 06:56 pm

shailendra tiwari

1/6
कोटा में सर्दी के दौरान ऊनी कपड़े पहनकर गुजरती युवतियां।
2/6
कोटा में सर्दी के दौरान ऊनी कपड़े पहनकर गुजरती युवतियां।
3/6
कोटा में सर्दी से बचाव के लिए बच्चे को टोपी पहनाकर निकली मां।
4/6
कोटा में हल्के कोहरे में साइकिलिंग करता साइक्लिस्ट।
5/6
कोटा में हल्के कोहरे में मॉर्निंग वॉक करते लोग।
6/6
कोटा में तेज सर्दी शुरू होने के साथ ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / कोहरे में लिपटी रही शिक्षा नगरी, कम रहा धूप का असर…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.