मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसम्बर को राज्य में उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। उसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसम्बर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने कोटा व भरतपुर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।कोटा शहर में शनिवार सुबह हल्की धुंध रही। ठंडी बयार से ठिठुरन बनी रही। दिन में धूप निकली, लेकिन धूप का असर कम रहा। शीतलहर के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लदे नजर आए।
शाम ढलने के बाद वापस सर्दी बढ़ने से गलन का असर बढ़ गया। लोग रात के समय घरों व दुकानों के सामने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 23.5 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।