लुभाने लगी दीवारें , दे रही संदेश रिक्रएटिंग कोटा अभियान के तहत रामपुरा महात्मा गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा व्याख्याता डॉ. राजेन्द्र बैरागी के नेतृत्व में एमबीएस अस्पताल की दीवार पर की गई चित्रकारी राहगीरों को आकर्षित कर रही है। सरकारी विभाग, चिकित्सालय व स्कूलों की दीवारों पर की गई चित्रकारी बेटी बचाओ, स्वच्छता, देश प्रेम, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ का संदेश दे रही है।
कलाकारों ने यहां की चित्रकारी सर पदमपद सिंघानिया विद्यालय एवं मोदी पब्लिक सी.सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने उद्यान विभाग की दीवार पर। राजकीय बालिका उमावि के विद्यार्थियों ने रेनी बाग की दीवार पर। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के विद्यार्थियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा व मोनटेसरी विद्यालय नयापुरा की दीवार पर। ओम कोठारी रिसर्च एण्ड मैनेजमेन्ट संस्थान के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना अनन्तपुरा की चार दिवारों पर। लाइंस क्लब टेक्नो के तत्वावधान में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कुन्हाड़ी के बच्चों ने दूरदर्शन प्रसारण की दीवार पर। बाधित बाल विकास केन्द्र, बधिर एवं अंध विद्यालय झालावाड़ रोड की दीवार पर मॉ भारती तथा भारती टीटी कॉलेज। पंचायत समिति लाड़पुरा की चार दीवारी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइंस के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकारी की गई। वहीं, एमबीएस, जेके लोन की दीवार पर पेंटिंग कार्य किया जा रहा है।