कोटा

राजस्थान के 20 जिलों में मावठ का अलर्ट, भयंकर कोहरा छाएगा, सावधान रहिए

मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्ज की वर्षा होने की संभावना है। कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 27-28 दिसम्बर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 से अ​धिक जिलों में मावठ की संभावना जताई है।

कोटाDec 23, 2024 / 06:13 pm

Ranjeet singh solanki

कोहरे के बीच लाइटिंग से चम्बल रिवर फ्रन्ट के पास चम्बल का शानदार नजारा

मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्ज की वर्षा होने की संभावना है। कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 27-28 दिसम्बर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 से अ​धिक जिलों में मावठ की संभावना जताई है।

हाड़ौती अंचल में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

हाड़ौती अंचल में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आने लगा है। क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बादलों की घनी चादर छा गई, जिससे मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई। ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया और सुबह-सुबह कोहरा छाने के कारण दृश्यता पर असर पड़ा। सड़कों पर धुंध के चलते वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। सर्दी के इस दौर ने लोगों को गर्म कपड़े और रजाइयों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है।
सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। अगले कुछ दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है। सोमवार को कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 23.4 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 2 हजार मीटर रही। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और विशेष रूप से सुबह और रात के समय सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।

Hindi News / Kota / राजस्थान के 20 जिलों में मावठ का अलर्ट, भयंकर कोहरा छाएगा, सावधान रहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.